जोशीमठ: नीति माना कल्याण समिति द्वारा एक दिवसों स्वास्थ्य सिविर का आयोजन ग्राम गामशाली में किया. इस शिविर में गामशाली , बम्पा , नीति & फरकिया ,सूकी ,भलागाव , मलारी ,जुव्वा जोग्जू , गाँव के 158 लोगों का निशिल्क स्वास्थ्य परीक्षण & तदनुसार दवा बितरण क़िया गया है। शिविर के सफल आयोजन में ग्राम गामशाली के ऊर्जावान नवयुवकों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया है/ इस शिविर में डॉक्टर मानसिंह राणा , डॉक्टर बुफ़ल, डॉक्टर यशोदा & डॉक्टर नवीन MO बमपा द्वरा बढ़चढ़ कर भाग लिया है/ यह शिविर डॉक्टर उदय सिंह रावत अध्यक्ष, ख़ुशल पाल उपाध्यक, बचन रावत कोषाध्यक्ष, सतेन्द्र पाल महासचिव & देहरादून से आए नीतिमाना घाटी कल्याण समिति के नाथ रावत , नरेंद्र राणा, मिस्टर & मिसज़ शंकर रावत , मिसज़ उर्मिला राणा & K S कुँवर जी & समस्त गामशाली वालों एवम नंदा देवी नेसनल पार्क के सौजन्य से समपन हुवा है, लक्ष्मण सिंह बुटोला का कहना है कि घाटी में डॉक्टरों के आने से दूर दराज गांव के लोगो को घर में ही स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क उपचार मिला है जिस से मिलो मिलो दूर पैदल चल कर डॉक्टर गांव पहुचे है हम धन्यवाद करते है डॉ यू एस रावत जी का
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.