Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ को लेकर कवायद तेज

चारधाम यात्रा पर स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ को लेकर कवायद तेज

23
0

चमोली :चारधाम यात्रा मार्ग पर आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी कवायत तेज कर दी है। शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वयं सेवी संगठनों, निजी संस्थाओं एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए सभी के सुझाव लिए।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अच्छा काम कर रहा है। लेकिन हेल्थ सेक्टर से जुड़े संगठन एवं निजि संस्थाएं सभी मिलकर काम करें और एक दूसरी की कमियों को दूर करें, तो स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए जो भी आवश्यकता है, उसके लिए सभी संस्थाएं अपने सुझाव दे। जिला स्तर एवं शासन स्तर से स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में बद्रीनाथ, हेमकुंड सहित जिले के सभी ट्रैकिंग मार्गो पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ किया जा सके।
 
बैठक में स्वयं सेवी संगठनों एवं निजी संस्थाओं ने अपने-अपने सुझाव रखे। बताया कि तीर्थयात्रियों के पंजीकरण के साथ स्वास्थ्य परीक्षण की अनिवार्यता होनी चाहिए। चिकित्सकों को हाई एल्टीटयूड सिकनेस ट्रीटमेंट के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। टेलीमेडिसिन सेंटर एवं पोर्टेबल स्वास्थ्य उपकरणों को प्रमोट किया जाना चाहिए। इस दौरान हेली एम्बुलेंस सेवा सुचारू करने एवं ट्रैकिंग से पहले सभी ट्रैकर्स का अनिवार्य रूप हेल्थ चैकअप करने का प्राविधान आदि सुझाव स्वास्थ्य संगठनों ने दिए।
 
बैठक में एडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डा.राजीव शर्मा, एसीएमओ डा.उमा रावत, सिक्स सिगमा संस्था के सीईओ प्रदीप भारद्वाज, हंस फाउडेशन से सोनल, स्वामी विवेकानंद संस्था से सुरेन्द्र सिंह, अजीज प्रेमजी फाउंडेशन से जगमोहन, प्लान इंडिया संस्था से त्रिलोक सिंह, हेलोज इंडिया से मदन सिंह, डोनर व हेल्पिंग हेल्थ से अंकोला पुरोहित, नेहरू युवा केन्द्र से देवेन्द्र दानू, जनादेश संस्था से लक्ष्मण एवं हेमा आदि मौजूद थे।