Home उत्तराखंड हेलंग-उर्गम सड़क कई स्थानों पर बाधित, दर्जनों गांवों के ग्रामीण पैदल कर...

हेलंग-उर्गम सड़क कई स्थानों पर बाधित, दर्जनों गांवों के ग्रामीण पैदल कर रहे आवाजाही

27
0
हेलंग उर्गम सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़ा सड़क का पुस्ता।
हेलंग उर्गम सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़ा सड़क का पुस्ता।

गोपेश्वर। जोशीमठ विकास खंड की हेलंग-उर्गम सड़क मलबा आने से कई स्थानों पर बाधित हो गई है। जिससे यहां घाटी के दर्जनों गांवों के ग्रामीण अब पैदल आवाजाही करने के लिये मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सड़क की खस्ताहालत के लिये सड़क पर नाली निर्माण न होने को कारण बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर कजवे और नालियों का निर्माण न होने से बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे सड़क पुस्ते एक के बाद एक गिर रहे है। प्रधान संगठन के जोशीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि कई बार प्रशासन और संबंधित विभाग से सड़क पर नाली निर्माण की मांग उठाई गई है। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बीन हुई है।

हेलंग उर्गम सड़क पर नाली निर्माण न होने से सड़क पर बहता पानी।