Home उत्तराखंड महिला की बीमारी की सूचना मिली तो बदरीनाथ विधायक के प्रयास से...

महिला की बीमारी की सूचना मिली तो बदरीनाथ विधायक के प्रयास से हुआ हैली रेस्क्यू

33
0
पुलिस मैदान गोपेश्वर में बीमार 70 वर्षीय महिला को लेने पहुंची हैली एम्बुलेंस।
  • चिकित्सकों ने उम्र और मरीज की गंभीर हालत को देख हैली रेस्क्यू की दी सलाह
पुलिस मैदान गोपेश्वर में बीमार 70 वर्षीय महिला को लेने पहुंची हैली एम्बुलेंस।

गोपेश्वर। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से वीरवार को गंभीर रुप से बीमार महिला को हैलीकाप्टर से रैस्क्यू किया गया। यहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को चिकित्सकों ने देहरादून के लिये रैफर कर दिया। लेकिन महिला की अधिक उम्र होने और बिगड़ती तबीयत को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को हैली रैस्क्यू की सलाह दी। जिस पर महिल के पुत्र ने मामले की सूचना बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट को दी। सूचना मिलने पर विधायक के प्रयास से महिला को हैलीकाप्टर से देहरादून पहुंचाया गया।
बता दें कि घाट ब्लॉक के धुर्मा-मोख गांव निवासी देवेंद्र सिंह नेगी की 70 वर्षीय माँ राजुला देवी को परिजनों द्वारा तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान वीरवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने संसाधनों की कमी को देखते हुए तत्काल हायर सेंटर रैफर कर दिया। महिला की अधिक उम्र और बिगड़ती तबीयत को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को हैली रैस्क्यू करवाने की सलाह दी। ऐसे में बीमार महिला के पुत्र देवेंद्र सिंह नेगी ने मामले की सूचना बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट को दी। जिस पर महेंद्र भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री से वार्ता कर महिला को हैलीएम्बुलेंस से रेस्क्यू कर देहरादून पहुंचाया गया है।