Home उत्तराखंड विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीर, वर्तमान और पूर्व विधायको के...

विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीर, वर्तमान और पूर्व विधायको के छेत्र के हालाते बयाँ

46
0

चमोली में लगातार हो रही बारिश अब लोग़ो के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी हैं।बारिश से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कई मोटरमार्ग अभी भी बाधित चल रहे हैं।जबकि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी लगातार हो रही बारिश से आये दिन बाधित हो रहा हैं।यही नही चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर पर भी इन दिनो हो रही बारिश से बड़े भूस्खलन का ख़तरा मंडरा रहा हैं।एक बार फिर हल्दापानी के विकासनगर मोहल्ले के निचले हिस्से से कटाव शुरू हो गया हैं।मोहल्ले के कई भवन भी भूस्ख्लन की चपेट में हैं।हालाँकि सरकार और ज़िला प्रशासन के द्वारा पिछले साल से ही महज जनता को भूस्खलन ज़ोन के स्थाई ट्रीटमेंट का आश्वासन दिया जा रहा हैं

बारिश से ग्रामीण ईलाको के हालात भी ठीक नही हैं,चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड से दिल दहलाने वाला एक विडियो सामने आया हैं। वीडियो पोखरी विकासखंड के हापला घाटी का है, जहाँ गोदली में खुड़ गदेरे में पानी बढ़ने से आधा दर्जन गाँवो गुडम ,कुलेंडु ,बढाना, सीडेली नेल , का सम्पर्क टूट गया है।जिसके बाद गाँव के ग्रामीण स्वयं अपने संशाधनो से जान जोखिम में डालकर पुल बनाने में जुट गए हैं।अगर थोड़ा सा भी चूक हुई तो,ग्रामीणो को जान से हाथ धोना पड़ सकता हैं।
ग्रामीणो का कहना हैं कि यहाँ पिछले 4 वर्षों से एक स्थाई पुल बनने की कवायद चल रही थी ,लेकिन वो आजतक नही बन पाया है।