Home उत्तराखंड अनाथ बच्चों के सर से उठा माँ बाप का साया, स्थानीय लोगों...

अनाथ बच्चों के सर से उठा माँ बाप का साया, स्थानीय लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

35
0

पोखरी । माँ पिता का सर से उठा साया, तो दोनों बच्चों के लालन पालन को लेकर गांव वालों के साथ परिजन हुए चिंतित, शासन प्रशासन से मदद की लगाई गुहार।
पोखरी के वर्ली गांव में माता पिता का साया उठने से दो नाबालिग बच्चे हुये ,अनाथ ,ग्राम प्रधान गीता देवी और पूर्व प्रधान विजय सिंह रावत ने सरकार से इन दो बच्चों को आर्थिक सहायता देने की मांग ,की है प्रधान गीता देवी और पूर्व प्रधान विजय सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उनकी ग्राम सभा में दो भाई 16 वर्षीय धीरज लाल और 14 वर्षीय नीरज लाल माता पिता का निधन होने से अनाथ छूट गये है अब इनके सम्मुख अपने भरण पोषण की समस्या पैदा हो गयी है , फिलहाल गांव वाले इन्हें खाना पीना दे रहे हैं लेकिन इन्हे भविष्य की चिंता सताने लगी है , प्रधान गीता देवी और पूर्व प्रधान विजय सिंह रावत ने बताया कि धीरज और नीरज के पिता कुन्दन लाल की 6 वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गयी थी ,और तब से लेकर अब तक इनका लालन पालन इनकी माता तारा देवी कर रही थी , लेकिन इसी 24 म ई को अचानक तारा देवी की भी मृत्यु हो गयी और ये दोनों भाई अनाथ हो गये और इनके सम्मुख खाने पीने की समस्या पैदा हो गयी है , प्रधान गीता देवी और पूर्व प्रधान विजय सिंह रावत ने माग की कि सरकार बालिग होने तक उनके गांव के इन दोनों नावालिग बच्चों धीरज लाल और नीरज लाल के पालन पोषण की जिम्मेदारी लें । फोटो सलंग्न