Home उत्तराखंड स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय ने बड़ागांव में लगाया शिविर,152 लोगों का किया...

स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय ने बड़ागांव में लगाया शिविर,152 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

40
0

झमाझम बारिश के बीच स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी द्वारा जोशीमठ ब्लॉक के बड़ागाँव में शिविर के माध्यम से 150 से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण…….शिविर में शुगर जाँच, नेबुलाइजर, ब्लड प्रेशर, टेम्प्रेचर जाँच, ऑक्सीजन लेबल जांच ने के साथ ही दवाईयां वितरित की गई…..
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण अधिकांश ग्रामीण छेत्र के लोग शर्दी, जुखाम, बुखार के अलावा अन्य रोगों के निवारण हेतु अस्पताल में आने से कतरा रहे है साथ ही आवागमन हेतु उचित संसाधन का भी अभाव के कारण गाँव मे हो रही इस प्रकार की समस्या को देखते हुये *स्वामी विवेकानंद धर्माथ चिकित्सालाय पीपलकोटी के द्वारा ग्राम प्रधान बड़ागाँव विमला देवी के अनुरोध करने पर दिनांक 18 मई 2021 को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया*
जिसमे कुल 152 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही
कैम्प में मरीजो का तापमान, ब्लड प्रेसर, शुगर जांच, एस पी O2, ईसीजी कर निःशुल्क दवाईया दी गयी
स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के -डॉ दीक्षा उनियाल, अस्पताल के पालक अतुल साह, ब्यवस्थापक रोहन सिंह, ज़िला धर्म जागरण प्रमुख कुलबीर बिष्ट, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख दशोली अयोध्या हटवाल, फार्मासिस्ट ताजवीर सती, मेडिकल स्टाफ गिरीश, मेडिकल स्टॉफ सरिता डांगला ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाये दी व साथ ही गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला मंगल दल सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भण्डारी , कपिल राणा ,दिनेश लाल, विरेन्द्र भण्डारी , संदीप भण्डारी , गबर सिह रावत व अन्य ग्रामीण युवाओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग किया गया ग्राम प्रधान व छेत्र पंचायत सदस्य द्वारा स्वामी विवेकानंद की पूरी टीम का आभार व धन्यवाद ब्यक्त किया।