Home उत्तराखंड हेमा अध्यक्ष और चंदा बनी सचिव

हेमा अध्यक्ष और चंदा बनी सचिव

47
1

चमोलीः एएनएम प्रशिक्षित बेरोजगार संघ चमोली जिले नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।जिसमे हेमा रावत को अध्यक्ष को अध्यक्ष चुना गया । जबकि रीना पंवार उपाध्यक्ष एसंगीता पंवार कोषाध्यक्ष व चंदा मनराल को सचिव चुना गया ।

प्रशिक्षित एएनएम संघ की बैठक में प्रशीक्षित ए एन एम के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में सैकड़ो की संख्या में पद रिक्त पड़े हैं । प्रशिक्षित ए एन एम संघ ने सरकार से इन रिक्त पदों पर शीघ्र वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की ।


कहा कि सभी प्रशिक्षित एएनएम का प्रशिक्षण लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष हुआ है ऐसे में दोबारा लिखित परीक्षा लेना नियमावली का उलंघन है।
संघ की अध्यक्ष हेमा रावत ने कहा कि क़ई प्रशिक्षित एएनएम भर्ती की आयु सीमा के अंतिम पड़ाव पर हैं ऐसे में शीघ्र भर्ती परीक्षा शुरू की जानी चाहिए ।
संघ की सचिव चंदा मनराल ने कहा कि वर्षों से वो भर्ती परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं और पद भी सैकड़ो की सँख्या में रिक्त पड़े हैं ऐसे में सरकार को वर्षवार भर्ती परीक्षा शीघ्र शुरू करनी चाहिए।
संघ का कहना है कि चयन का आधार वर्षवार होना चाहिए क्योंकि उनकी ट्रेनिंग सरकार ने रिक्त पदों के सापेक्ष करवाई है।
बैठक में पूनम पुरोहितए हेमा रावतएरीना पंवारए संगीता पंवार एचंदा मनराल आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.