Home उत्तराखंड बारिस और बर्फवारी के चलते हेमकुण्ड साहिब यात्रा को घांघरिया में...

बारिस और बर्फवारी के चलते हेमकुण्ड साहिब यात्रा को घांघरिया में रोका गयाः एसपी चमोली

40
0

चमोलीः मौसम विभाग बारिस और बर्फवारी की चेतावनी सटीक साबित हुई देर रात से ही चमोली जनपद में रूक रूक कर बारिस जारी है, बारिस और बर्फ वारी से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। हालांकि बदरीनाथ धाम में सुबह से ही बारिस हो रही थी इसके बावजूद 15हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीविशाल के दर्शन किये। वहीं लगातार हो रही बर्फवारी और बारिस के चलते हेमकुण्ड साहिब यात्रा घांधरिया में रोकी गई। गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य है कपाट खुलने के दिन भी धाम में बर्फ थी और पिछले एक दिन से मौसम ने करवट ली और लगातार बर्फवारी के चलते यात्रा को रोका गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंन्द्र डोभाल ने बताया कि बदरीनाथ यात्रा सुचारू चल रही है लेकिन हेमकुण्ड साहिब में लगातार बारिस और बर्फवारी हो रही है यात्रियों की सुरक्षा केा देखते हुए प्रशासन की ओर से यात्रियों केा गोविंदघाट और घांघरिया में रोकने को निर्णय लिया गया है जैसे ही मौसम अनुकूल होगा यात्रियों को हेमकुण्ड साहिब जाने दिया जायेगा।