Home उत्तराखंड चमोली में धूमधाम से मनाई गई होली

चमोली में धूमधाम से मनाई गई होली

124
0

चमोली जिले में होली रंगों के पर्व होली को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बड़ी संख्या में लोग होली में एक ही जगह पर शामिल भले ही न हुए हों लेकिन गांव गांव में लोगों ने इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया हर गांव की महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग टोलियां बनाकर एक दूसरे के घरों में गए और आपस में होली मिलन कार्यक्रम किया इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाइयां देते हुए मिठाइयां देवास तरारी क्षेत्र में आज भी होली के गानों के साथ युवा टोलियां बनाकर गांव-गांव घूमते हैं और इस पर्व को हर की संस्कृति को बचाए हुए हैं गोपीनाथ मंदिर की होली पूरे चमोली जिले की अपने आप में खेले जाने वाली विशेष होली है भगवान शंकर जहां कृष्ण जी की लीलाओं से आकर्षित होकर गोपी रूप में यहां पहुंचे थे उसी क्रम में स्थानीय लोग हर वर्ष स्थानीय लोग गोपीनाथ मंदिर के प्रांगण में होली का होली का आयोजन करते हैं और जगह-जगह से लोग यहां पर पहुंचकर इस होली का लुत्फ उठाते हैं