Home उत्तराखंड फल्दियागांव, रोपा और जिनगोडा गांव के आपदा प्रभावितों परिवारों के पुनर्वास हेतु...

फल्दियागांव, रोपा और जिनगोडा गांव के आपदा प्रभावितों परिवारों के पुनर्वास हेतु धनराशि आबंटित

44
0

चमोली : जिले में तहसील थराली के अन्तर्गत ग्राम फल्दियागांव, तहसील गैरसैंण के अन्तर्गत सनेड लगा जिनगोडा तथा तहसील चमोली के अन्तर्गत रोपा गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन और पुर्नवास हेतु आपदा प्रबंधन की ओर से धनराशि आवंटित की गई है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु शासन को पुर्नवास नीति 2011 के अनुसार पूर्व में कार्ययोजना भेजी गई थी। जिस पर शासन की ओर से स्वीकृति मिलने के साथ ही प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु धनराशि आवंटित की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील थराली के आपदा प्रभावित ग्राम फल्दियागांव के 12 परिवारों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किए जाने के लिए समेकित रूप में कुल 51 लाख की धनराशि के प्रस्ताव शासन से स्वीकृत किए गए है। इसमें पुर्नवास नीति के तहत मानक मदों के अनुसार प्रति परिवार भवन निर्माण के लिए 4 लाख रुपये, गौशाला निर्माण के लिए 15 हजार तथा विस्थापन भत्ता 10 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। इस प्रकार तहसील गैरसैंण के अन्तर्गत ग्राम सनेड लगा जिनगोडा के आपदा प्रभावित 01 परिवार के पुर्नवास हेतु 4.50 लाख तथा तहसील चमोली के अन्तर्गत रोपा गांव के प्रभावित 03 परिवारों के पुर्नवास/विस्थापन हेतु 12.30 लाख की धनराशि आवंटित की गई है। आपदा प्रभावित परिवारों को विस्थापित स्थलों पर निर्मित किए जाने वाले भवन भूंकम्परोधी बनाने होंगे। निर्मित भवनों का ब्लाक स्तर पर तैनात अवर अभियंता के माध्यम से सत्यापन भी कराया जाएगा।