जोशीमठ: आजादी के अमृत उत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत भरकी की महिला मंगल दल तथा पीएसआई जनदेश सामाजिक संगठन की तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भूमिगत जल के संरक्षण संवर्धन के बारे में चर्चा की गई मुख्य रूप से जल स्रोतों के ऊपर जल उगाओ अभियान चलाने के बारे में चर्चा हुई वर्तमान समय में निरंतर जल स्रोतों में पानी की मात्रा घट रही है आने वाले समय में पानी का बड़ा संकट पैदा होने वाला जिस तरह से ग्लेशियर घट रहे और भूमिगत पानी कम हो रहा है वन अग्नि के कारण जंगलों इसका सफाया हो रहा है और वन तस्करों के द्वारा बड़ी-बड़ी पेड़ों के गांठ है निकाली जा रही है जिससे पेड़ सूख रहे आने वाले समय में पर्वतीय क्षेत्रों में भी पानी का बड़ा संकट बढ़ने वाला है चर्चा के दौरान पानी को बचाने के लिए 2000 ट्रेंचेज बनाने का निर्णय हुआ इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए फ्रैंक वाटर का सहयोग लिया जा रहा है साथ ही समुदाय से 25% श्रमदान देने की चर्चा हुई समुदाय के लोगों ने कहा कि हम श्रमदान करेंगे इसके अलावा बैठक में जनदेश की तरफ से लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में स्वागत जल स्रोतों को जीवित करने की आवश्यकता है जल स्रोत एक माध्यम है कि लंबे समय तक पहाड़ों के लोगों को पानी पिला सकते हैं घटते जंगलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सभी को मिलकर के जंगलों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए इस मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में समुदाय के लोगों को जानकारी दी गई यह लाइन निशुल्क सेवा भारत सरकार के द्वारा बच्चों के लिए चलाई जाती है ।लोक विज्ञान संस्थान के धर्मेंद्र ने लोगों से कहा कि यदि यहां के संगठन का काम अच्छा रहा तो अन्य लोगों को भी यहां से जोड़ा जाएगा इसके अलावा इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मंजू देवी महिला मंगल अध्यक्षा गोविंदी देवी आशा कार्यकर्ती आशा देवी राजेंद्र सिंह रावत रजनी देवी राजी देवी कल्पी देवी बिंदु देवी शिवानी कुस्म देवी करिश्मा आरती देवी आदि महिलाएं उपस्थित थी। लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.