Home उत्तराखंड जिलाधिकारी ने किया रेलवे प्रभावितों गांवों का भ्रमण

जिलाधिकारी ने किया रेलवे प्रभावितों गांवों का भ्रमण

19
0
जिलाधिकारी वन्दना ने रेलवे प्रभावित ग्राम नरकोटा, रतूड़ा, नगरासू, तिलनी, मवाना गाव का भ्रमण कर गावो में रेलवे मद के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों व समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की जायज मांगो पर आरवीएनएल पूरी पारदर्शिता से कार्यवाही करे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे के डीजीएम भूपेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से गांव के संपर्क मार्ग को रेलवे कार्य के लिए तोड़ने से पूर्व रेलवे गाँव की कनेक्टिविटी हेतु वैकल्पिक मार्ग बनाए जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में आसानी रहे। रेलवे के तहत रेल निर्माण हेतु भूमि अधिगृहित की जा रही है किंतु लोगों को रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्यों व दिए जाने वाले मुआवजा आदि की जानकारी न होने पर  डीजीएम रेलवे को गांव को योजनाओं की पूर्ण जानकारी देने के निर्देश दिए।
रेलवे के कार्य मे गांव वासियों को भी रोजगार दिए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने समस्त ग्रामप्रधानों को अपने गाँव के कुशल व अकुशल व्यक्तियों की सूची में उनके नाम, मोबाइल नम्बर के साथ रेलवे को तथा रेलवे को कार्य हेतु आवश्यकतानुसार पदों की सूची जिसमे पद के सापेक्ष योग्यता का उल्लेख हो की सूची ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे ग्रामीणों को पता रहे कि कितने पद रेलवे में है व गांव में उस योग्यता के अनुरूप व्यक्ति को  रेलवे द्वारा रोजगार दिया जा सके।  कहा कि रेलवे अपनी आवश्यकता अनुसार गांव के युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दे सकेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने  ईई सिंचाई को तिलनी, नगरासू, सुमेरपुर में समतल भूमि में सिंचाई हेतु  जिओ टैंक के माध्यम से ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था के प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करने को कहा।  जिलाधिकारी ने रेलवे के तहत ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य के लिये प्रस्तावित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाँधीपुर का तकनीकी रूप से परीक्षण कराने, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा का कैंपस प्लान शिक्षा विभाग से बनवाने को कहा जिससे विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा सके।
सिंचाई विभाग की सुमेरपुर, रतूड़ा के समीप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई नहर योजना के निर्माण हेतु ई ई सिंचाई को पीएमजीएसवाई को प्रस्ताव प्रेषित करने, पीएमजीएसवाई के निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा की चहारदीवारी व सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत नरकोटा में प्रधान चंदमोहन ने गाव के मुख्य संपर्क मार्गों के तत्काल निर्माण करने, सभी प्रभवित बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार देने, सैण, पूजारखोल, थरणखील और पंचभया का भूगर्भीय सर्वे और आरबीएनएल से लिखित समझौते की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने आरबीएनएल अधिकारियों को प्रथमिकता से कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विजया देवी, ग्राम प्रधान ऊषा देवी, अपरजिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सदर वृजेश तिवारी, डीजीएम रेलवे भूपेंद्र सिंह, ई ई सिंचाई पीएस बिष्ट, खंड विकास अधिकारी चक्रधर सेमवाल, सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित थे।