Home ब्रेकिंग न्यूज़ कार दुर्घटना में पति पत्नी बेटी की मौत , बेटा गम्भीर घायल

कार दुर्घटना में पति पत्नी बेटी की मौत , बेटा गम्भीर घायल

22
0

अल्मोड़ा जिला में भिकियासैंण-देहाट रोड पर एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि यह घटना चौनिया बैंड के पास हुई है। इस घटना में पति-पत्नी और एक आठ साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 साल का बेटा घायल हो गया।

तीन की मौत, एक गंभीर

जानकारी के अनुसार, उनकी देहात अस्पताल में नई ज्वाइंनिंग थी, जिस वजह से वे लोग रुड़की से आ रहे थे। पति पेशे से डॉक्टर था और उसकी पत्नी नर्स थी। वह दोनों अपने अपने बच्चों को छोड़ने जा रहा थे, तभी हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया है।