Home आलोचना हेलंग-उर्गम, पल्ला जखोला सड़क सुधारीकरण शुरू नही हुवा तो होगा जन आंदोलन

हेलंग-उर्गम, पल्ला जखोला सड़क सुधारीकरण शुरू नही हुवा तो होगा जन आंदोलन

107
0

जोशीमठ : पंचकेदार कल्पेश्वर महादेव ओर उर्गम घाटी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की स्थिति जोखिम भरी बनी हुई है। सड़क सधारिकर्ण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन और प्रशासन स्तर पर पत्राचार किया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने एक बार फिर से 2 हफ्ते में कार्यवाही नही होने पर आंदोलन और तहसील घेराव की चेतवानी दी है। प्रधान संगठन के अद्ययक्ष अनूप नेगी का कहना है कि हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की स्थिति कभी भी दे सकती है किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता,हाल ही में पल्ला के पास हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पे जो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ था जिसका मुख्य कारण सड़क का खराब अलाइनमेंट था,और यही स्थिति हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की है,कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है,आखिर कब तक शासन प्रशासन मौन बैठा रहेगा या किसी अन्य दुर्घटना का इंतजार कर रहा होगा, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले 2 सप्ताहों के अंदर दोनो सड़को पर सड़क सधारिकर्ण को लेकर कारवाही नही हुई (हेलंग उर्गम मोटर मार्ग,हेलंग डुमक मोटर मार्ग)तो समस्त घाटी की जनता उग्र आंदोलन करेगी और 2 हप्ते बाद तहसील घेराव करेगी, उसके बाद भी कार्यवाही न होने पर आमरण अनशन होगा।