चमोली: दशोली ब्लॉक के पाणा ईरानी गांव को जोड़ने वाले पुल ओर सड़क निर्माण में विभागीय लापरवाही ओर लेट लतीफी को लेकर ग्रामीणों के इंतजार का सब्र टूट रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी गयी है कि अगर 15 दिन के अंतर्गत कार्य शुरू नही किया जाता है तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ग्राम प्रधान ईरानी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना तहत 2009 में सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन वर्तमान समय तक भी ग्रामीण सड़क की आस लगाए हुए हैं विभाग द्वारा सड़क तो बनाई नही लेकिन गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग ओर पुलों को भी छतिग्रस्त कर ग्रामीणों के सामने चुनोतियाँ खड़ी कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि झींजी गांव के पास छेत्र को जोड़ने वाले पुल पर आधा अधूरा कार्य करने से अब पाना ईरानी गांव से बीमार, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए 10किमी तक पैदल लाना पड़ रहा है, ऐसे में अब ग्रामीणों का शासन प्रशासन के उदासीन रेवेये से आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को 15 दिन में कार्य आरंभ नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है।
जबकि पीएमजीएसवाई ने जिलाधिकारी ओर भाजपा अद्ययक्ष के सामने 26 सितंबर तक वाहन पाना ईरानी तक पहुचाने का दावा किया था।