Home उत्तराखंड अवैध खनन को लेकर जेष्ठ प्रमुख ने जिलाधिकारी से की शिकायत

अवैध खनन को लेकर जेष्ठ प्रमुख ने जिलाधिकारी से की शिकायत

33
0

चमोली: अवैध खनन मामले में कार्यवाही को लेकर जेष्ठ प्रमुख दशोली ने जिला अधिकारी चमोली से की लिखित शिकायत।
वीरवार को जेष्ठ प्रमुख।दशोली पंकज हटवाल ने जिलाधिकारी चमोली से मुलाकात करते बताया कि नन्दप्रयाग झुलाबगड में लंबे समय से अवैध रूप से खनन चल रहा है, पूर्व में भी मामले को लेकर शिकायत की गई लेकिन खनन विभाग आंख मुद्दे बैठा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से सरकार को करोड़ों के राजस्व का घाटा हो रहा है।

उप जिला अधिकारी अभिनव शाह ने मामले में जांच करने की बात कही है।
वही खनन अधिकारी दीपक।हटवाल ने बताया कि उन्हें उक्त मामले जानकारी नही है क्योकि कुछ समय पहले ही उन्होंने चमोली जॉइन किया है

जिलाधिकारी चमोली ने मामले में जांच के निर्देश दिए।।