Home उत्तराखंड हथियारों की तस्करी करने वाले 3लोग पुलिस की गिरफ्त में

हथियारों की तस्करी करने वाले 3लोग पुलिस की गिरफ्त में

16
0

अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर हथियारों की तस्करी करने वाले तीन बांग्लादेशी झांसी में गिरफ्तार। झांसी, पुलिस को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से 3 लोग फर्जी आधार कार्ड और फर्जी कागजात लेकर हिंदुस्तान में दाखिल हुए हैं और अभी उनकी वर्तमान लोकेशन झांसी में है, एसटीएफ नोएडा और डीआईजी झांसी जोगिंदर कुमार, एसएसपी झांसी शिव हरी मीणा के निर्देशन में सुलेमान निवासी बांग्लादेश, अलामीन निवासी बांग्लादेश और जाकिर खान को गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से तमंचा बरामद किया गया, यह लोग लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, इनके पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद किया गया है, जब पुलिस टीम ने सीपरी बाजार थाना इलाके में इन्हें घेरने की कोशिश की तो इन लोगों ने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया, जिससे बचाव करते हुए पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, यह लोग फर्जी पते के आधार पर दिल्ली में रह रहे थे, उन्होंने बताया कि यह आधार कार्ड किसी गुरुजी नाम के व्यक्ति ने बनवाया है, पुलिस अब तलाश कर रही है कि इन लोगों के तार कहां से जुड़े हुए हैं, फिलहाल एसटीएफ,झाँसी पुलिस, एसओजी ने कार्यवाही की, इस बात की जानकारी एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने दी,