Home उत्तराखंड रांगतोली गांव में भालू की दशहत, चार मवेशियों को बनाया निवाला

रांगतोली गांव में भालू की दशहत, चार मवेशियों को बनाया निवाला

48
0

चमोलीः दशोली ब्लॉक के रांगतोली गांव में भालू ने गोशाला तोडकर 4 मवेशियों को मार डाला है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में एक बार फिर से भालू को लेकर लोगों में दहशत है।

बुधवार रात को रांगतोली गांव में भालू ने अलग अलग 4 गोशालाओं को तोडकर आधे दर्जन से अधिक मवेशियों पर हमला कर दिया जिनमें से दो बैल, 2 गाय की मौत हो चुकी है स्थानीय निवासी संदीप सिंह ने बताया कि गांव के प्रकाश, डब्बल सिंह, और दुलप सिंह पडियार की गोशाला में भालू ने भारी नुकसान पहुंचाया है और 4 मवेशियों को मार डाला है ग्रामीणों द्वारा पूर्व में वन विभाग को मामले में सूचित किया गया था लेकिन वन विभाग द्वारा भालू को लेकर गंभीरता नहीं बरती गई, उनका कहना है वन विभाग के कर्मी क्षेत्र में निगरानी करने जरूर आते हैं और चले जाते हैं लेकिन न तो जाला लगाया गया है न रात को सायरन की व्यवस्था की गई। भालू के बढते हमलों से स्कूली बच्चों और काश्तकारी करने वाले समस्त लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। उन्होने मांग की अगर वन विभाग द्वारा भालू को पकडने या भगाने को लेकर सही योजना नहीं बनाई गई तो विभाग के खिलाप आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Previous articleचारधाम यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Next articleनकर-नकर भ्रष्टाचार, सख्त हैरे यो सरकार गीत का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन