पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा इस वर्ष की यात्रा के दृष्टिगत स्थानीय व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन इत्यादि के साथ गोष्ठी आयोजित कर लिये गये #सुझाव
जनपद रुद्रप्रयाग में इस वर्ष होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की तैयारियां प्रारम्भ हो गयी हैं।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े हरेक स्टेकहोल्डर्स के साथ गोष्ठियां आयोजित कर यात्रा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाये जाने के लिए उनसे सुझाव लिये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग के सभागार मेंं जनपद रुद्रप्रयाग के व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, बस यूनियन व जी0एम0ओ0यू0 के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित सभी का स्वागत किया गया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग द्वारा आज आयोजित हो रही गोष्ठी का शुभारम्भ कर सभी का परिचय कराया गया। सभी उपस्थित लोगों का परिचय प्राप्त करने के उपरान्त इनसे सुझाव लिये गये।
उपस्थित अधिकांश पदाधिकारियों द्वारा यात्रा काल से पूर्व कस्बा रुद्रप्रयाग को केदारघाटी से जोड़ने वाले बेलनी पुल को यात्रा से पूर्व सुचारु रूप से संचालित कराये जाने का आग्रह किया गया। बाजार में घूम रही आवारा गायों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किये जाने, मुख्य बाजार में राहगीरों व श्रद्धालुओं हेतु पीने के पानी व प्रतीक्षा हेतु प्रतीक्षालय होने, पूरे यात्रा मार्ग पर पार्किंग की समस्या, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराये जाने विषयक बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया।
प्रत्येक सुझावों पर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा जवाब देते हुए अवगत कराया गया।
बेलनी पुल से सम्बन्धित समस्या पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि यह न केवल आपकी अपितु पुलिस विभाग के लिए भी एक चुनौती बना हुआ है, विशेषकर आगामी यात्राकाल में ये एक चुनौती होने वाला है कि, किस प्रकार से यातायात को नियंत्रित किया जाये। इस पुल की मरम्मत कर इसके भार वहन क्षमता को बढ़ाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से अनुरोध किया गया है। आवारा पशुओं से सम्बन्धित बिन्दु पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग का राज्य स्तर पर ऑपरेशन कामधेनु अभियान प्रचलित है, परन्तु जनपद में पशुओं को रखने की जगह न होने के कारण इस अभियान में कुछ व्यवहारिक दिक्कतें आ रही हैं। इस सम्बन्ध में आगामी दिवसों में सम्बन्धित अन्य विभाग के स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, जिसके सुखद परिणाम सबके सामने ये रहेंगे कि जनपद के कस्बों में विचरण कर रहे गोवंश को कहीं पर स्थायी ठिकाना मिल सकेगा व यातायात भी बाधित नहीं होगा।
पार्किंग एवं यातायात की समस्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के हरेक थाना व यातायात निरीक्षक के स्तर से पार्किंगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। यात्रा के चरमकाल अवधि में अस्थायी पार्किंगें भी विकसित की जायेंगी। इन अस्थायी पार्किंगों के रूप में स्कूलों के मैदान, परिसर जो कि राजमार्ग के किनारे हैं, का चिन्हीकरण कर सम्बन्धित विभागों से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया जा रहा है। जनपद की सड़कों को दुरुस्त किये जाने हेतु पुलिस विभाग के स्तर से सम्बन्धित विभागों से भी अनुरोध किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस के स्तर से कुछ स्थानों पर यात्रा संचालन हेतु वन वे एवं वैकल्पिक मार्गों के चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य कस्बे में पानी व प्रतीक्षालय से सम्बन्धित सुझाव पर श्री अंकुर खन्ना, जिलाध्यक्ष नगर व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य बाजार स्थित पुलिस चेक पोस्ट एवं मकड़ी बाजार पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है व निकट ही चबूतरा तैयार कर बैठने हेतु स्थल तैयार करवाया जा रहा है।
गुप्तकाशी के अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल श्री मदन सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि, वर्तमान समय में कुण्ड से गुप्तकाशी तक मार्ग को ठीक करने हेतु किये जा रहे कार्य को काफी धीमे तरीके से किया जा रहा व इससे जाम की स्थिति बन रही है। उनके द्वारा इस कार्य को यात्रा के चरमकाल निकल जाने के उपरान्त किये जाने का आग्रह किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। कार्य भी चलता रहे और यातायात भी लम्बी अवधि तक बाधित न हो इस हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित किया जायेगा। ऊखीमठ के व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राजीव भट्ट द्वारा ऊखीमठ कस्बे की पार्किंग की समस्या से अवगत कराया गया व पार्किंग किये जा सकने वाले स्थल की भी जानकारी दी गयी। उनके द्वारा ऊखीमठ बाजार में पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस बल के उपलब्ध रहने, ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मार्ग में पुलिस बल की उपलब्धता रखने का आग्रह किया गया। भीरी के महामंत्री नगर व्यापार मण्डल श्री राजेश नेगी द्वारा भीरी कस्बे में पुलिस गश्त या सांयकाल बाजार में पुलिस की उपलब्धता बनाये रखने व यातायात की समस्या का निराकरण करने का अनुरोध किया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा इन बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिये गये। सोनप्रयाग के नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अंकित गैरोला द्वारा यात्रा अवधि में स्थानीय लोगों के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर बेरोकटोक आने जाने व बैरियरों पर न रोके जाने व आवश्यक सेवाओं के वाहनों को जाने का अनुरोध किया गया साथ ही केदारघाटी में मीट मांस की दुकानों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किये जाने का आग्रह किया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया कि पुलिस के स्तर से किसी भी प्रकार व्यापार को रोका नहीं जा सकता बशर्ते कि उसे शासन-प्रशासन के स्तर से प्रतिबन्धित न किया गया हो। यदि किसी भी प्रकार के व्यापार की आड़ में गलत कृत्य हो रहे हों तदनुसार पुलिस के स्तर से उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मीट व्यवसायियों की अनुमति या लाईसेन्स के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर उचित निर्णय लिये जायेंगे। पुलिस के स्तर से आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखकर ही कार्य किये जायेंगे। स्थानीय लोगों के वाहन के संचालन व त्रियुगीनारायण मन्दिर हेतु जाने वाले यातायात के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार की यात्रा में स्थानीय लोगों की प्राथमिकताओं के साथ ही आवश्यक सेवाओं के वाहनों हेतु समय तय किया जायेगा। त्रियुगीनारायण के यातायात प्लान को तैयार किये जाने हेतु उपस्थित निरीक्षक यातायात को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस के स्तर से निरन्तर बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जीएमओयू के प्रतिनिधि द्वारा पूर्व की भांति बसों के प्वाइन्ट निर्धारित किये जाने तथा बसों को कुछ देर बाजार में रुकने का आग्रह किया गया। इस सम्बन्ध में वर्तमान की परिस्थितियों व बेलनी पुल की स्थिति के दृष्टिगत निरीक्षक यातायात को अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। यात्राकाल अवधि में मालवाहक भारी वाहनों को रात में चलने पर सहमति बनी। यातायात सम्बन्धी कुछ निर्णय यात्राकाल की परिस्थितियों के अनुरूप लिये जाने के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित व्यापारीगणों व प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अथवा उनके जानने वाले लोग आगामी यात्रा के दृष्टिगत उनकी जमीनों पर या तो स्वयं अथवा किराये पर देकर भी अपना व्यापार कर सकते हैं। ऐसे स्थल न केवल यात्रियों के रहने खाने की व्यवस्था हेतु उपयोग में आ सकते हैं, अपितु इन स्थानों पर पुलिस कार्मिकों के रहने तथा पार्किंग इत्यादि के उपयोग में भी लाये जा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा हरेक के सहयोग से चलती है, इस हेतु आपके सुझाव एवं सहयोग के अनुरूप कार्य किये जायेंगे, जो सुझाव पुलिस विभाग से सम्बन्धित है, उन पर हमारे स्तर से उचित कार्यवाही की जायेगी तथा कतिपय सुझाव जो कि आज की इस गोष्ठी में आये है, परन्तु सीधे तौर पर पुलिस विभाग से सम्बन्धित नहीं हैं, इन सुझावों को सम्बन्धित विभागों के साथ साझा किया जायेगा। सभी से यह भी आग्रह किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत वे अपने होटलों मे आने वाले यात्रियों का आई0डी0 इत्यादि रखेंगे, व सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु भी बताया गया।
अन्त में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी समाप्त की गयी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, निरीक्षक यातायात श्री श्याम लाल, प्रभारी मीडिया सैल नरेन्द्र सिंह के साथ ही चन्द्रमोहन सेमवाल अध्यक्ष नगर व्यापार मण्डल रुद्रप्रयाग, अंकुर खन्ना जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल रुद्रप्रयाग, राजीव भट्ट, अध्यक्ष व्यापार मण्डल रुद्रप्रयाग, रामचन्द गोस्वामी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल गौरीकुण्ड, अंकित गैरोला, अध्यक्ष व्यापार संघ सोनप्रयाग, मदन सिंह रावत, अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल गुप्तकाशी, मोहन सिंह रौतेला, जिला महामंत्री अगस्त्यमुनि, राजेश नेगी महामंत्री नगर व्यापार मण्डल भीरी, नरेन्द्र सिंह बर्त्वाल, श्री रणजत सिंह नेगी, श्री पूरन सिंह बिष्ट, भरत लाल, मन्दाकिनी टैक्सी यूनियन कोषाध्यक्ष, बिरेन्द्र सिंह रौथाण, भास्करानन्द कोठारी, गोविन्द कोहली, पीयुष सेमवाल, विपिन सिंह, हरि सिंह बिष्ट, माधो सिंह, प्रदीप बगवाड़ी, कुलदीप कप्रवाण, प्रकाश सिंह रावत सहित व्यापारी, टैक्सी, बस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे