Home एक नज़र में प्राथमिक विद्यालय चोपता के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

प्राथमिक विद्यालय चोपता के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

35
0

नारायणबगड़/ चमोली

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चोपता का एक सौ बाईसवां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज शुरू हो गया है।
रविवार को कड़ाकोट पट्टी के चोपता गांव में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के एक सौ बाईसवां वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, अति विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया,भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी, ग्राम प्रधान पृथ्वी नेगी,पूर्व प्रधान उषा रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश कुमार सागर, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह भंडारी आदि अतिथियों वह जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती बंदना के बाद अतिथि सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक को स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्षों,खेल मैदान एवं शिक्षकों नियुक्ति का मांग पत्र सौंपकर आग्रह किया है कि अविलंब विद्यालय की उपलब्धियों को देखते हुए उपरोक्त जरूरी मांगों को पूरा करें। बताते चलें कि इस विद्यालय की स्थापना ब्रिटिश काल में सन् 1901 में हुई थी और आज प्रति वर्ष इस विद्यालय से छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के लिए होते आ रहा है।इस विद्यालय में वर्तमान में 76 छात्र छात्राएं अध्यनरत है जबकि शिक्षकों का नितांत अभाव बना हुआ है। सन् 2017-18 में चोपता गांव में आयोजित जनता दरबार में तत्कालीन जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने इस विद्यालय के छात्रों के बेमिसाल मॉडलों से प्रभावित होकर ग्यारह हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया था।


वार्षिकोत्सव के पहले दिन सुबह क्षेत्र की महिलाओं ने मां राजराजेश्वरी भगवती चोपता चौरी मंदिर से विद्यालय तक भव्य कलशयात्रा की मनोरम झांकी निकाली। इसके बाद स्कूली बच्चों और क्षेत्र की विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्थानीय परंपराओं के गीतों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर आगंतुकों के लिए स्थानीय व्यंजनों की लाजबाव पकवान परोसा गया। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भंडारी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।इस अवसर पर राजराजेश्वरी भगवती चोपता चौरी मंदिर समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह सिनवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत,मोहन सिंह नेगी, संतोष नैनवाल, मोहन सिंह, रघुनाथ सिंह,भूपेंद्र मेहरा, पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख दलवीर रावत, सुनीता देवी, सुशीला देवी, पूर्ण सिंह, डॉ भूपेंद्र सिंह,सरोप सिंह सिनवाल,पीएन सती, गजपाल सिंह नेगी, क्षेत्र की महिला मंगल दल,युवक मंगल दल सहित जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित दर्ज कराई।