चमोली: जनपद की सबसे बड़ी नगरपालिका गोपेश्वर चमोली में अपने अद्ययक्ष पद पर कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पुष्पा पासवान ने विकास की उपलब्धियां गिनवाई।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका अद्ययक्ष पर उन्हें बहुत कम समय मिला, जिसमे उनके द्वारा नगर की स्वच्छता के साथ महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने
के लिए प्राथमिकता रखी।
नगर में स्ट्रीट लाइटिंग, गॉ सदन की स्थापना की, नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण का कार्य किया गया, नगर में घूमते मवेशियों को लेकर जल्द अलकापुरी में 100 मवेशियों की क्षमता वाला गोसदन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब शहर के आसपास कूड़े का अंबार देखने को नही मिलेगा, इन सब उपलब्धियों के चलते ही उन्हें अद्ययक्ष ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला, शहर में ठेली ओर दुकानों पर सबलेशन को लेकर बड़ी कार्रवाई के लिए योजना बनाई जा रही है। दूषित पेयजल ओर जलसंस्थान द्वारा पेयजल लाइन को रास्तों में जो जाल बिछा है उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। 4,5,6,7 वार्ड में जल्द पेयजल लाइन को लेकर योजना बनाई जा रही है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.