Home उत्तराखंड हर घर आंगन की थीम पर आयोजित होगा अन्तर्राष्टीय योगा दिवसः रतूडी

हर घर आंगन की थीम पर आयोजित होगा अन्तर्राष्टीय योगा दिवसः रतूडी

20
0

चमोली:जिले में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों जोरों पर है। योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.एसके रतूडी ने बताया कि इस वर्ष हर घर आंगन योग की थीम पर अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। इस बार योग दिवस पर 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सीमान्त गांव माणा और बद्रीनाथ में किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टरों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किया जा रहा है। गोपेश्वर पुलिस मैदान में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास किया जा रहा है। जिसमें बडी उत्सुकता से लोग बढ चढकर प्रतिभाग कर रहे है। डॉ रतून ने कहा कि योग को आत्मसात करने से शरीर में असीम ऊर्जा का संचार होता है जो हमारी कार्यकुशलता व क्षमता बढती है। बदलती जीवन शैली में योग निश्चित रूप से बहुत लाभदायक है, जो दिमाग एवं शरीर को स्वस्थ एवं चुस्त-दुरूस्त बनाए रखता है। योग में शारीरिक, मानसिक, वैचारिक सभी समस्याओं का समाधान निहित है। उन्होंने सभी को अपने जीवन में योग अपनाने को कहा। साथ ही अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया है।