Home उत्तराखंड परिवहन विभाग और तहसील प्रशांसन ने किए संयुक्त चालान

परिवहन विभाग और तहसील प्रशांसन ने किए संयुक्त चालान

20
0

चमोली यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग और तहसील प्रशासन चमोली की टीम ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संयुक्त चेकिंग के दौरान 13 वाहनों का चालान काटा, तहसील प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों से अतिरिक्त किराया वसूली पर पर भी पाबंदी लग सके

परिवहन अधिकारी एल्विन रॉक्सी ने बताया कि जिले में परिवहन विभाग द्वारा तहसीलों के क्रम में तहसील प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध तरीके से और बिना दस्तावेजों के चल रहे वाहन चालकों और वाहनों के चालन काटे जा रहे हैं जो अभियान इसी तरह पूरे जिले में लगातार चलता रहेगा।