*पुलिस अधीक्षक चमोली के पद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी के पद पर स्थानान्तरण होने पर श्वेता चौबे (IPS) को शुभकामनाओं सहित दी गई भावभीनी विदाई*
श्वेता चौबे* पुलिस अधीक्षक चमोली के जनपद चमोली से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी स्थानान्तरण होने पर उनके सम्मान में पुलिस कार्यालय में समस्त थाना/शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थित में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मगणों द्वारा आदेश-निर्देशों का पालन कर कतर्व्यनिष्ठता एवं टीम वर्क के साथ किये गये कार्यों, की सराहना की गयी द्वारा जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ UPWWA के अर्न्तगत पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा भी प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किये जाने एवं स्वरोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार को अपनाने के सराहनीय प्रयास की प्रसंशा की, एवं देहरादून में प्रदेश स्तर पर आयोजित उपवा मेले में जनपद की उपवा टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जनपद की समस्त उपवा टीम एवं पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्वेता चौबे द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली के पद पर रहते हुए जनपद को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही, महोदय द्वारा देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त जनपद में महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए *एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ* अभियान प्रारम्भ कर जनपद के सभी विद्यालयों दूरस्थ क्षेत्रों, कस्बों में जाकर स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद में साइबर जागरुकता अभियान चलाने के साथ ही साइबर फ्रॉड कर रहे कई शातिर अपराधियों को गैर प्रान्त से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
विगत 02 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं एवम पर्यटकों का आगमन श्री बद्रीनाथ, श्री हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी में हुआ। इस वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा एवं विगत वर्षों से काफी अधिक संख्या में यात्रियों का आगमान हुआ।
वर्ष 2018 में रिकोर्ड 10,58450 श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये गये थे, इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ 16 लाख 64 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किये गये जो विगत वर्षों की तुलना में लगभग 57% अधिक है। श्री हेमकुंड साहिब में भी रिकार्ड 01 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये गये हैं।
श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक चमोली के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा विषम परिस्थितियों में भी श्रद्धालुओं को सुगम, सुचारू और सुरक्षित यात्रा कराई गयी, जिसकी प्रसंशा देशभर से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेश से आये पर्यटकों द्वारा भी की गई।
विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया।
उक्त समारोह कार्यक्रम में *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक एलआईयू सचिन चौहान, थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी सहित पुलिस अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे*।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.