Home उत्तराखंड मिशन हौसला: चमोली पुलिस ने डिडौली गांव में वितरित की आवश्यक...

मिशन हौसला: चमोली पुलिस ने डिडौली गांव में वितरित की आवश्यक सामग्री

58
0

मिशन हौसला

*पुलिस द्वारा नन्दप्रयाग (उतरो) डिडौली गांव में जाकर जरूरतमंद परिवारों को वितरित की गयी खाद्य सामग्री एवं जरूरत का सामान,साथ ही कोरोना नियमों के पालन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर* एवं निरीक्षक कोतवाली चमोली *श्री कुलदीप सिंह रावत* द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना चमोली क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले दूरस्थ गांव- डिडोली नंदप्रयाग में जाकर 06 परिवारों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गयी:-
1-कलावती देवी पत्नी स्व० लखपत सिंह ग्राम डिडोली
2- कमला देवी पत्नी स्व० आनंद सिंह भंडारी ग्राम डिडोली
3- कलावती देवी पत्नी स्व० नंदन सिंह ग्राम डिडोली
4- राधा देवी पत्नी स्व० गुलाब सिंह ग्राम डिडोली
5- कुँवर सिंह राणा पुत्र स्व० जगत सिंह ग्राम डिडोली
6- दर्शन सिंह रावत ग्राम डिडोली।

खाद्य सामग्री देने के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को कोरोना अनुरूप व्यवहारों व कोविड-19 हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया एवं पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गयी