Home उत्तराखंड जाख क्रिकेट सेंडुंगरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

जाख क्रिकेट सेंडुंगरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

15
0

चमोली: जाख क्रिकेट सेंडुंगरा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, मैच का शुभारंभ प्रधान संगठन अद्ययक्ष नयन सिंह कुंवर पूर्व प्रधान सुरेन्द्र रावत मेड ठेली द्वारा किया गया।
शुभारम्भ मैच सरतोली एकादश ओर लस्यारी के बीच खेला गया
लस्यारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया 20-20 ओवरों के इस मैच में लस्यारी 11 ने 114 रन का लक्ष्य रखा जिसे सरतोली एकादश ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लस्यारी को 6 विकेट से परास्त कर लिया

ग्राम प्रधान नयन कुंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कमी नही है संसधानों के अभाव में भी ग्रामीण टूर्नामेंट का आयोजन करती है और प्रतिभाओं एक मंच प्रदान करती है।

इस दौरान गीता देवी महिला मंगल दल अद्ययक्ष सेंडुंगरा नव युवक संघ सेंडुंगरा
पूर्व क्षेत्र पंचायत राजदीप फर्स्वाण ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह
ग्राम प्रधान मैठाणा शिव प्रसाद डिमरी, बीरेन्द्र सिंह विक्रम सिंह देवेन्द्र कुंवर, दुर्गा प्रसाद डिमरी
रोशन कुमार, रेखा देवी दलवीर सिंह आदि मौजूद रहे