Home धर्म संस्कृति देवस्थानम बोर्ड पर समाधान न मिल पाने पर तीर्थ पुरोहितों ने जल...

देवस्थानम बोर्ड पर समाधान न मिल पाने पर तीर्थ पुरोहितों ने जल समाधि लेने की दी चेतावनी

19
0

देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने राज्य सरकार पर चार धाम के तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है । महापंचायत ने कहा कि पिछले 16 दिनों से चारों धामों के तीर्थ पुरोहित आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इससे नाराज तीर्थ पुरोहित आंदोलन को उग्र करने की सारी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री एवं यमुनोत्री मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने चेतावनी दी है कि यदि जुलाई माह तक कोई समाधान न निकला तो वे कभी भी जल समाधि दने के लिए मजबूर होंगे।
यहां प्रेस को जारी बयान में महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि चारों धामों के तीर्थ पुरोहित व इन मंदिरों से जुड़े हकहकूकधारी पिछले 11 जून से आंदोलन कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने पहले मंदिरों में काली पट्टी बांधकर पूजा अर्चना की व 21 जून से चारों धामों में क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी है। कहां कि महापंचायत आंदोलन को उग्र करने की सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी ही इस दिशा में सरकार की ओर से पहल नहीं की गई तो तीर्थ पुरोहित जल समाधि लेने के लिए बाध्य होंगे ।इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगी।