Home आलोचना जिला कांग्रेस कमेटी ने नगरपंचायत अध्यक्ष पोखरी पर लगाये वित्तीय अनियमितता के...

जिला कांग्रेस कमेटी ने नगरपंचायत अध्यक्ष पोखरी पर लगाये वित्तीय अनियमितता के अरोप, जांच की मांग को लेकर अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

9
0

गोपेश्वरः पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष पर वित्तीय अनीयमितता का आरोप लगाते हुए जांच की की मांग की इस सम्बन्ध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा,
नगरपंचायत पोखरी नगर अध्यक्ष पर वित्तीय अनीयमितता लगाते हुए कांग्रेस जिला संगठन ने प्रभारी जिलाधिकारी अनिल चनियाल को ज्ञापन सौंपा वित्तीय अनियमित्त की जांच करने की बात कही, इस दोरान

जगदीश प्रसाद भटट ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत के धन का दुरूपयोग किया जा रहा है और अपनी मनमानी की जा रही है। उन्होने आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी द्वारा अपने निजी वाहन का नाम पर बिल से धनराशि आहरित की है लगभग 1लाख 67 हजार रूपये की अनियमित्ता की गई है जिसके सारे दस्तावेद आरटीआई के माध्यम से उनके द्वारा प्राप्त किये गये हैं उन्होंने ये भी कहा कि एआरटीओ की जांच में वाहन फर्जी पाया गया है। इन सब मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी से उक्त मांग में कार्यवाही करने की माग की है।

वहीं कोंग्रस के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि विगत लम्बे समय से जिलाधिकारी के पास इस मामले में जांच की मांग की जा रही है जिसमें पोखरी नगर अध्यक्ष द्वारा वित्तीय अनियमितता की गई है लेकिन प्रशासन सत्ता के दबाब में कोई कार्यवाही नही कर रहा है।

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष नगपंचायत लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि मेरे उपर लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं उन्होेने कहा कि जो धनराशि निजी वाहन के नाम पर तत्तकालीन अधिशासी अधिकारी द्वारा निकाले गये वो धनराशि उनके द्वारा जमा कर ली गई थी, और इसमें केवल कांग्रेस सगठन के लोग अपनी गलतियों को छुपाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है।

ज्ञापन देने में हरेन्द्र सिंह, उषा फस्वार्ण , उषा रावत, रवीन्द्र नेगी, संतोष चैधरी, जगदीश प्रसाद भटट, अनीता देवी, मुकुल बिष्ट,जिलापंचायत सदस्य लक्षमण ंिसह , रैजा चैधरी, योगेन्द्र सिंह लीला रावत आदि मौजद रहे।