सल्ट विधानसभा में होने जा रहे हैं उपचुनाव को लेकर जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पाटिया अपने उम्मीदवारों को मजबूत बता रही है । ऐसे में बीजेपी उपचुनाव में समर्थन भारतीय जनता पार्टी की ओर बता रही है । तो वहीं कांग्रेस समर्थन अपने प्रत्याशी की ओर बता रही है ।
हल्द्वानी पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्रीधन सिंह रावत ने कांग्रेस नेताओं के पलटवार का जवाब अनोखे अंदाज में दिया तो वहीं कांग्रेस के लगातार राज्य की भाजपा सरकार पर सल्ट में एकजुट होने की बात कहीं जा रही है ।
पूरे मामले में उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो सत्ता का उपयोग कांग्रेस ने भी उपचुनाव में किया और आज यही काम जब भाजपा कर रही है तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को नागवार गुजर रहा है।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने सल्ट चुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत दर्ज करने की बात कही है तो वही आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भी इसके असर को देखा जा रहा है ।