Home उत्तराखंड कालन्दी ट्रेक ओर फंसे पर्यटक को आइटीबीपी ने किया रेस्क्यू

कालन्दी ट्रेक ओर फंसे पर्यटक को आइटीबीपी ने किया रेस्क्यू

64
0

जोशीमठ: कालिंदी पास से बद्रीनाथ तक पास तक एक ट्रैकिंग दल जिसमें कुल 11 सदस्य थे जिन्होंने कि 11-06-2022 को घस्तौली पहुंचना था परंतु अचानक मौसम खराब होने के कारण ट्रैकिंग दल कलंदी पास इलाके में कहीं फस गया। जिसकी सूचना उप जिला अधिकारी जोशीमठ के द्वारा 23 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को सूचित किया गया। २३वी़ं वाहिनी की अग्रिम चौकी माना में तैनात उप सेनानी विपिन मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 13-०6-22 को एक बचाव दल घस्तौली से कलंदी पास की ओर रवाना हुआ। कुछ दूर जाने पर ट्रैकिंग दल के कुछ सदस्य बचाव दल को मिले उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि उनका एक सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण चलने में असमर्थ है, बचाव दल तुरंत उस सदस्य तक पहुंचा एवं उसे स्ट्रेचर में उठाकर घस्तौली तक ले आए। व अस्वस्थ ट्रैकर को उसके उपरांत अग्रिम चौकी माना तक ले आया गया जहां पर उक्त घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार चल रहा है इस प्रकार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 23 वीं वाहिनी की बचाव दल ने उप सेनानी विपिन मिश्रा के नेतृत्व में ट्रेकिंग दल को सुरक्षित निकालने में सक्षम रही।