Home उत्तराखंड कार्तिक स्वामी मंदिर महायज्ञ के 8वें दिन श्रद्धालुओं सुबह से लगा तांता...

कार्तिक स्वामी मंदिर महायज्ञ के 8वें दिन श्रद्धालुओं सुबह से लगा तांता भगवान कार्तिकेय से की सुख-समृद्धि की कामना

27
0

भगवान कार्तिक स्वामी में 11 दिवसीय महायज्ञ में भक्तों का तांता हुआ है उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले और जनपद चमोली से सटा हुआ स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर हिन्दुओं का एक पवित्र स्थल है, जो भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है। यह मंदिर समुद्र तल से 3050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी ने बताया कार्तिक स्वामी मंदिर में प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी 5 जून से महायज्ञ शुरू हो गया है।14 जून भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, और 15जून को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा महायज्ञ के 8वें दिन भी मन्दिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है इस महायज्ञ में 365 गांवों रूद्रप्रयाग और जनपद चमोली के सहयोग करते हैं
कार्तिक पूर्णिमा और जेष्ठ माह में मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां संतान के लिए दंपति दीपदान करते हैं।
मंदिर समिति के प्रबंधक पूरण सिंह और अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी ने पर्यटन मंत्री से कार्तिक स्वामी को पांचवें धाम घोषित करने की मांग की। वहीं जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल और पोखरी व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने भगवान कार्तिकेय के भव्य और दिव्य दर्शन के लिए लोगों से कार्तिक स्वामी आने की अपील की।
इस अवसर पर महामंत्री बलराम सिंह नेगी जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल, पोखरी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा सहित तमाम कार्तिकेय के भक्त मौजूद थे