Home उत्तराखंड थल सेना अध्य्क्ष पहुचे बद्रीनाथ धाम, बीकेटीसी उपाद्यक्ष किशोर पंवार ने आम...

थल सेना अध्य्क्ष पहुचे बद्रीनाथ धाम, बीकेटीसी उपाद्यक्ष किशोर पंवार ने आम लोगों के लिए सीमा दर्शन अनुमति की रखी मांग

39
0

बद्रीनाथ: थल सेना  अध्यक्ष लेफिनेट जनरल मनोज पांडे बद्रीनाथ धाम पहुंचे और जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए भारतीय सेना की ओर से 102 किलो की घन्टी भगवान बद्री विशाल मंदिर को भेंट की। इस दौरान उनके साथ नॉर्थ कमान अधिकारी  लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने भी  पूजा अर्चना की बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने थल सेना अध्यक्ष का स्वागत किया।

इस दौरान बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पवार द्वारा पर्यटन की संभावनाओं को लेकर और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को जाने की अनुमति दिए जाने को लेकर अपनी बात रखी किशोर पवार द्वारा बताया गया कि चमोली जिले में भारत तिब्बत सीमा पर लगे माना और नीति दो बॉर्डर हैं माना क्षेत्र में देवताल बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है, वहीं निती क्षेत्र में पार्वती कुंड देखने योग्य है उन्होंने थल सेना अध्यक्ष से निवेदन किया कि आज भारत ने अपनी देश की सभी सीमाओं पर सड़क का निर्माण किया है और अगर भारत के लोगों को सीमाओं पर सीमा दर्शन योजना कार्यक्रम के तहत अनुमति दी जाती है तो जहां एक और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही लोगों को अपनी सीमाओं को जानने का भी मौका मिलेगा।

इस दौरान धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिड़ी सिंह, आदि मौजूद रहे।