Home धर्म संस्कृति बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुचे जगत गुरु शंकराष्चार्य

बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुचे जगत गुरु शंकराष्चार्य

23
0

चमोली: जगत गुरु शंकराष्चार्य अविमुकेश्वरानन्द सहित द्वारका ओर श्रृंगेरी पीठों के पीठाधीश भी साथ मे पहुचे।
17 अक्टूबर को जनपद चमोली में स्थित ज्योतिर्मठ में शंकराष्चार्यो का महासम्मेलन आयोजित होना है, 200 वर्षों में पहली बार ऐसा क्षण होगा जब तीन पीठों के शंकराष्चार्य के जगह एक मंच ओर रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगो ओर धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत जगत गुरु बदरीनाथ केदारनाथ के दर्शन के लिए भी पहुचे है, ओर विश्व शांति एवम समृद्धि की कामना की।

Previous articleजीवन का लक्ष्य तय करें पढाई की उम्र लौट कर नही आती: सीएम
Next articleहर्सोल्लास के साथ मनाया हंस फाउंडेशन की संस्थापक मातामंगला का जन्म दिन