Home उत्तराखंड 26 जनवरी को राजपथ पर उत्तराखण्ड की झांकी में देखेगा केदारखण्ड

26 जनवरी को राजपथ पर उत्तराखण्ड की झांकी में देखेगा केदारखण्ड

43
0


गोपेश्वर। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर
आयोजित होने वाली परेड 2021 के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने झांकी का चयन कर लिया है। इस बार परेड में उत्तराखण्ड की झांकी में देश और दुनिया केदारनाथ मंदिर के साथ ही केदारखण्ड का दीदार कर सकेंगे।
महानिदेशक, सूचना, डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के पश्चात यह अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। झांकी के अग्र भाग में राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग‘, राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ तथा पार्श्व भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं श्रद्धालुओं को दर्शाया गया है। बता दें कि विगत वर्षों में उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न विषयों पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया है। जिनमें वर्ष 2003 में फुलदेई, वर्ष 2005 -नंदा राजजात, वर्ष 2006 -फूलों की घाटी, वर्ष 2007 -कार्बेट नेशनल पार्क, वर्ष 2009 – साहसिक पर्यटन, वर्ष 2010 – कुुम्भ मेला हरिद्वार, वर्ष 2014 – जड़ी बूटी, वर्ष 2015 – केदारनाथ, वर्ष 2016 – रम्माण, वर्ष 2018 में ग्रामीण पर्यटन की झांकी, 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की विश्राम स्थली अनासक्ति आश्रम राजपथ पर आकर्षण का केंद्र रही।