Home उत्तराखंड बदरीनाथ विधायक ने चार साल के विकास कार्यो का दिया ब्यौरा

बदरीनाथ विधायक ने चार साल के विकास कार्यो का दिया ब्यौरा

22
0

बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होने भाजपा सरकार और इन चार वर्षो में उनके द्वारा किये गये कार्यो का व्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा में शिक्षाए स्वास्थ्यए सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष फोकस कर जनता को काफी हद तक राहत मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण के दौर में उद्यमी सबसे अधिक प्रभावित हुए है। सरकार ने उन्हें भी राहत देने का कार्य किया गया।
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना के कारण चारधाम यात्रा जो दो माह से बंद पड़ी है। उसे भी चरणबद्ध तरीके से शुरू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यात्रा अपने स्वरूप में दिखायी देगी। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुई है। छह माह के भीतर आपदा से प्रभावित 38 से अधिक गांवों को विस्थापित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। जिसके लिए भी अभी से तैयारी की जा रही है। जोशीमठ और पोखरी में आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे है। जिले में बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती हो इसका भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा में ऐसे क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है जहां आजादी से लेकर अबतक सड़क नहीं पहुंची थी। सभी महाविद्यालयों को वाईफाई से जोड़ा जा चुका है। इंटर व प्राथमिक विद्यालयों में पानी व बिजली के कनैक्शन लगाये जा चुके है। सभी प्राथमिक चिकित्सालयों में डाक्टर व एएनएम की तैनाती की जा चुकी है। 13 इंटर कालेजों में एनसीसी की कंपनी खोली गई है। विधान सभा के 95 फीसदी गांवों को संचार सेवा से जोड़ा जा चुका है जो गांव छूट गये है जल्द ही वहां पर भी संचार सेवा शुरू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव वर्ष भी चल रहा है। इस बीच जो कार्य अधूरे रह गये हैंए उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्टए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावतए नगराध्यक्ष विनोद कनवासीए महावीर रावत आदि मौजूद थे।