Home उत्तराखंड किसान सभा ने  किसान बिल वापस लेने की उठाई मांग, राष्ट्रपति को...

किसान सभा ने  किसान बिल वापस लेने की उठाई मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

36
0


गोपेश्वर। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार की ओर से लागू किये गये किसान बिलों को वापस लेने की मांग उठाई है। बुधवार को सभा के साथ ही विभिन्न बामपंथी संगठनों ने गोपेश्वर में प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
किसान सभा के सचिव ज्ञानेंद्र खन्तवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसान कानूनों को जहां किसानों के हित में बताया जा रहा है। वहीं एमएसपी की बाध्यता को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं किये गये हैं। ऐसे में साफ है कि कानून के माध्यम से सरकारी खरीद को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। जो किसी भी स्थिति में किसानों के लिये हितकर नहीं है। ऐसे में कृषि प्रधान भारत जैसे देश में इसके दूरगामी और कष्टकारी परिणाम होंगे। जिसके चलते किसान सभा की ओर से लगातार इन कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है। इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह नेगी, मदन मोहन मिश्रा, गीता बिष्ट, बद्री प्रसाद आदि मौजूद थे।