Home उत्तराखंड 12 सूत्रीय मांगों का लेकर प्रधान संगठन ने विकासखण्ड मुख्यालयों ...

12 सूत्रीय मांगों का लेकर प्रधान संगठन ने विकासखण्ड मुख्यालयों पर की तालाबंदी ओर प्रदर्शन

33
0

जोशीमठः प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में कांग्रेस कमेटी जोशीमठ और कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन देकर जोशीमठ विकास खण्ड कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।
प्रधान संगठन अपने वेतन और 15वित्त की राशिबढाने के साथ 12सूत्रीय मांगों के लेकर जिले भर में आंदोलन कर रहे है प्रधान संगठन जोशीमठ, दशोली, घाट, कण्रप्रयाग, नारायणबगड, देवाल, थराली सभी जगहां पर प्रदर्शन कर रहे हें, ग्राम प्रधान संगठन के दशोली अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर ने बताया कि प्रधान संगठन ग्राम्य विकास की प्रथम ईकाई है और सरकार द्वारा जिस तरह से प्रधान संगठन की मांग को अनदेखा किया जा हरा है इससे तो यही प्रतीत होता हे कि सरकार आधार भूत स्तर पर विकास की ईकाई ग्रामं पंचायतों को लेकर गंभीर नहीं हैं


वहीं अध्यख प्रधान संगठन जोशीमठ अनुप सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अधिक दिन बीत गये है और प्रधान संगठन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है लेकिर कोई भी अधिकारी, और सरकार के नुमाइंदे उनकी सुध लेने नही पहुच रहे है ऐसे में ग्राम प्रधान संगठन के पास अपनी मांगों के पूरी करवाने के लिए उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पडेगा।
वहीं जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन मोहन नेगी बताते है कि त्रिवेंद्र सरकार के सामने उन्होंने प्रधानों के वेतन के साथ मूल भूत और जनहित संबन्धी 12सूत्रीय मांगे रखी थी लेकिन मुखिया बदलने के बाद भी किसी भी तरह से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते प्रधान संगठनों के ग्रामीण स्तर पर विकास संबन्धित कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पडता है लेकिन सरकार किसी भी तरह से उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।

प्रधान संघ जोशीमठ द्वारा धरना जारी रहा तथा तालाबंदी की गई,साथ ही आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,नगर कांग्रेस कमेटी ,कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ,नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पँवार, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा जी,पूर्व प्रधानसंघ अध्यक्ष श्री लक्षमण सिंह नेगी जी ने समर्थन किया,जिसमें अनूप सिंह नेगी,दिगम्बर बिष्ट,हीरा सिंह ,भरत बुटोला,विनोद पँवार, विनोद नेगी, सचिन कुमार,पम्मी फर्स्वाण,माहेश्वरी देवी,मुकेश सेमवाल,रुद्र सिंह,बलवंत सिंह,भवान सिंह,महावीर पँवार, आदि मौजूद थे