Home उत्तराखंड कोठियालसेण पाडुली लीसा बेंड सड़क निर्माण जाम ...

कोठियालसेण पाडुली लीसा बेंड सड़क निर्माण जाम से निजात देने के लिए सबसे बेहतर विकल्प

35
0

Chamoli: कोठियालसैंण,चमनाऊं,कोठियालगांव,पाडुली,बगढ़वालधार से लीसा बैण्ड मोटर मार्ग के संबध में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी म चमोली से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीणों ने बताया ये मोटर मार्ग विगत कई वर्षों से लंबित है।मुख्यमंत्री की घोषणा में यह मोटर मार्ग है।लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते यह मोटर मार्ग वर्षों से नहीं बन पाया।मोटर मार्ग का उदेश्य था गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर आये दिन घंटों जाम से निजात मिल सके और यात्रा के समय लीसाबैण्ड से बाईपास होते हुए कोठियालसैंण निकल जाए।जिससे गोपेश्वर शहर में घंटो जाम से निजात मिल सके और पार्किंग की भी व्यवस्था हो पायेगी। क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार के
साथ सड़क से क्षेत्रीय जनता को भी लाभ मिल सकेगा

ग्रामीणों नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह मोटर मार्ग केवल 1.5किलोमीटर तक ही स्वीकृत हुई है।आखिर कितनी बार इस मोटर मार्ग को स्वीकृत मिलेगी।जब यह पूर्व से ही मुख्यमंत्री घोषणा में है तो पुन:स्वीकृत का तो औचित्य ही होता।और वर्तमान में यह सड़क मात्र पाडुली धारे तक ही स्वीकृत हुई है।जिसका न तो शहर और न ग्रामीणों को कोई फायदा होगा।ग्रामीणों की मांग है कि मोटर मार्ग कोठियालसैंण से लीसाबैण्ड वृद्धाश्रम तक बने जिससे सभी नगर क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके और शहर में लग रहे घंटो के जाम से भी निजात मिल सके।इस दौरान योगेंद्र सिंह चरण सिंह आदि मौजूद रहे