Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर तहसील प्रशासन ने कसी कमर

चारधाम यात्रा को लेकर तहसील प्रशासन ने कसी कमर

12
0

चमोली: चारधाम यात्रा को लेकर तहसील प्रशासन ने nhidcl के अधिकारियों के साथ चार धाम यात्रा की तैयरियों के दृष्टिगत यात्रा मार्ग – नंदप्रयाग से पीपलकोटी ( पैकेज 2 एवं पैकेज 3) का निरीक्षण किया गया। यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन कार्यों यथा- रोड कटिंग, निर्माण कार्य, सुरक्षा कार्य आदि की समीक्षा की ।
सयुंक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी ने बताया कि हाईवे को चाक-चौबंध करने के लिए एनएचआईडीसीएल को दिया 15 अप्रैल तक का समय दिया गया।

निरीक्षण के दौरान nhidcl के अधिकारियों को भूस्खलन क्षेत्रों में दोनों तरफ साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश दिए गए तथा कई जगहों पर हाईवे किनारे क्रैश बैरियर लगाने और जिन जगहों पर डामर उखड़ गया है, वहां डामरीकरण के निर्देश दिए। हाईवे किनारे कई जगहों पर डंपिंग जोन में मलबा अधिक भर जाने पर डंपिंग ज़ोन के किनारे गेबियन वाल की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए। झूलाबगड़ में हिल कटिंग का काम 15 मार्च तक पूर्ण करने के लिए कहा गया है। नंदप्रयाग ब्रिज के पास हाईवे पर नाली निर्माण और जल संस्थान की पेयजल टंकी के पास कॉजवे निर्माण के लिए कहा गया है। पर्थाडीप भूस्खलन क्षेत्र के दोनों ओर से साइन बोर्ड लगाया जाए, यहां हिल साइड जमा मलबे को भी हटाने के लिए कहा गया है। पुरसाड़ी में हाईवे किनारे क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही यहां मोटर पुल के समीप लगभग 40 मीटर हिस्से में चल रहे पुश्ता निर्माण कार्य को 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।


बाजपुर चट्टान पर चल रही कटिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां दो ब्रिज बनाए जाने हैं। कुहेड़ में डेंजर जगहों पर 31 मार्च तक क्रैश बैरियर लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही नालियां बनाई जाएं, जिससे बरसात में पानी की निकासी हो सके। छिनका और बिरही चट्टान पर चल रहे हिल कटिंग कार्य को पूर्ण करने के लिए भी 15 अप्रैल का समय दिया गया है, जबकि कौड़िया में हिल साइड कटिंग और पुश्ता निर्माण के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। मायापुर और गडोरा में भी हिल कटिंग के बाद हाईवे को 30 मार्च तक चाक-चौबंध बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।