Home उत्तराखंड गंगोत्री यमनोत्री धाम के खुले कपाट

गंगोत्री यमनोत्री धाम के खुले कपाट

54
0

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का विधिवत आगाज हो चुका है शुक्रवार को यमनोत्री धाम के साथ साथ शनिवार को गंगोत्री धाम के कपाट भी सादगी के साथ पूजा अर्चना के लिए खोल दिए गए हैं जिसको कोरोना के चलते इस समय केवल मंदिर में पूजा पद्धतियों से जुड़े लोगों को ही अनुमति है और आम श्रद्धालुओं को किसी भी मंदिर में पहुंचने की अनुमति नहीं है

विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड चारधाम में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। यमुनोत्री धाम के कपाट बीते शुक्रवार और गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को विधि विधान से खोले गए। पीएम ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के माध्यम से पूजा के लिए एक हजार एक सौ रूपये की भेंट मंदिर समिति को भिजवाई। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति और खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की विशेष पूजा अर्चना की गई