Home उत्तराखंड लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा...

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर व्यापारियों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

9
0

चमोली: गौचर में अपराधिक तत्वों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर व्यापार संघ ने गौचर पुलिस को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में व्यापार मंडल गौचर ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है। अपराधिक तत्व बढ़ती ठंड में रात को व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात भी भारतीय स्टेट बैंक के भवन पर स्थित व्यापारियों के गोदामों एवं राणा जनरल स्टोर में चोरी की घटनाएं घटित हुई है। नगरपालिका क्षेत्र गौचर में आये दिन अपराधिक गतिविधियां बढ़ने से व्यापारिक वर्ग चिंतित हैं। अपराधिक तत्वों द्वारा गौचर नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे भयभीत व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से चिंतित व्यापार मंडल गौचर ने बुधवार को चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया है।व्यापारियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा गया है कि नगर क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक गतिविधियां पर अंकुश व नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश शीघ्र नहीं किया गया तो व्यापारिक वर्ग को आन्दोलन के लिऐ बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के अलावा सचिव भूपेन्द्र बिष्ट, दिनेश बिष्ट, भूपेन्द्र नेगी, बिपुल डिमरी, रविन्द्र रावत, मुकेश नेगी, अक्षय चौहान, सुनील पंवार, जगदीश बिष्ट, कैलाश केडियाल, नन्दन चौधरी, अर्जुन सिंह, बाला जी, नीरज आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।