Home आलोचना सीमान्त छेत्र की सड़क तमक के पास बन्द, समस्याओं के समाधान के...

सीमान्त छेत्र की सड़क तमक के पास बन्द, समस्याओं के समाधान के लिए हेली सेवा की मांग

27
0

जोशीमठ: भारत चीन सीमा से लगे आधे दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क पिछले 1 सप्ताह से टूटा हुआ है जोशीमठ मलारी नीति सड़क तमक के पास लगातार चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गई है ग्रामीण पिछले 1 सप्ताह से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं और अब स्वास्थ्य और खाद्यान्न की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं भारत चीन सीमा से लगे आधे दर्जन से अधिक गांव का संपर्क टूटने से लोगों की परेशानियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं पिछले 1 सप्ताह से तमक के पास लगातार चट्टान टूटने का सिलसिला जारी है और बीआरओ को भी सड़क खोलने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है लगातार चट्टान से बोल्डर गिरना जारी है जिसके चलते सड़क से मलबा हटाने में बीआरओ सफल नहीं हो पॉय रहा है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न की व्यवस्थाओं के लिए हेली सुविधा बहाल की जाए ताकि गांव में किसी तरह की समस्या खड़ी ना हो शासन और प्रशासन से मांग करते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लक्ष्मण रावत ने कहा कि जिस तरह के हालात हैं उसमें बीआरओ भी किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकता है और वही यहां से आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है ऐसे में अब शासन प्रशासन को इन गांवों की समस्या को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा बहाल करनी चाहिए ताकि गांव में खाद्यान्न और बुजुर्ग बीमारों को अगर कोई समस्या होती है तो वह समय पर उसका निदान हो पाए।