Home राजनीति ग्राम प्रधान लासी जांच में पाए गए निर्दोष, जांचकर्ता जांच...

ग्राम प्रधान लासी जांच में पाए गए निर्दोष, जांचकर्ता जांच से संतुष्ट

28
0

चमोली: दशौली ब्लाक के ग्राम सभा लासी में कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव में हो रहे विकास कार्यों को लेकर जांच की मांग की थी और जिस पर जांच अधिकारी और जांचकर्ता और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सभी कार्यों पर जांच की गई और समस्त ग्राम वासियों के सामने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार पाए गए और ग्राम प्रधान लासी नयन कुंवर को गांव की खुली बैठक में निर्दोष माना गया।

पिछले दिनों ग्रामसभा लासी में कुछ ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को लेकर 2 दर्जन से अधिक बिंदुओं पर खंड विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से जांच की मांग की गई थी जिसके बाद प्रशासन की ओर से जांच समिति तैयार की गई और जांचकर्ताओं द्वारा जिन बिंदुओं पर सवाल खड़े किए गए थे उन सभी बिंदुओं को हर पहलू से जांच अधिकारियों द्वारा जांच की गई और ग्राम सभा लासी में हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया सोमवार को जांच अधिकारियों द्वारा जांच करता और ग्राम प्रधान के साथ समस्त ग्राम वासियों के सामने सभी मुद्दों को रखा गया और जांच के दौरान जो बातें हैं मिली उनको समस्त ग्रामीणों के सामने रखा गया जिसके बाद समस्त ग्रामवासी और जांचकर्ता संतुष्ट पाए गए और जांचकर्ताओं द्वारा समस्त ग्रामीणों के सामने ग्राम सभा में हुए कार्यों की जांच में सहमति जताई गई वही ग्राम प्रधान रांची नयन कुमार ने बताया कि गांव में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सभी ग्रामीणों को जागरूक होना चाहिए और ताकि कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे लेकिन व्यक्तिगत द्वेष की भावना के तहत कार्यवाही की मांग जनहित में और सामाजिक हित में ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही विकास को लेकर हर संभव संघर्ष करते रहेंगे।