Home ब्यक्ति विशेष लाता की आरती ने गणित विषय में उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ

लाता की आरती ने गणित विषय में उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ

37
0

लाता की आरती ने गणित विषय में उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ।
आरती नें दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की परीक्षा
आरती नें 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा जोशीमठ और स्नातक व पीजी गणित श्रीनगर से 2022 में उत्तीर्ण की..

गोपेश्वर।
सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाॅक के लाता गाँव की आरती नें गणित विषय में नेट- जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आरती की सफलता पर आरती के पिताजी गब्बर सिंह बुटोला और मां रूपा देवी के साथ साथ लाता गाँव के लोग बहुत खुश हैं।

Previous articleकोटद्वार में फरवरी में लगेगा रोजगार मेला- विधानसभा अध्यक्ष
Next articleप्रथम विश्व युद्ध के नायक पहले विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी के शौर्य में आयोजित होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव का हुआ आगाज।