Home उत्तराखंड मांगी सड़क मिली लाठियां ये है अपना उतराखण्ड

मांगी सड़क मिली लाठियां ये है अपना उतराखण्ड

31
0

गैरसैण पिछले तीन महीने से नन्दप्रयाग घाट सड़क डेढ़ लाइन की मांग कर रहे आन्दोलनकारियो ने बजट सत्र के दौरान अपनी मांग को लेकर घाट से गैरसैण के लिये कुछ किया, सरकारी ताने बाने हर जगह पर तैनात पुलिस अपनी जिमेदरियो निभाने को लेकर पहरे पर थे हजारों की संख्या में सड़क डेढ़ लाइन की मांग को लेकर दिवाली खाल तक पहुच गए और आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे इस दौरान पानी की बौछारों से आंदोलन कारियो को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन 3 महीने से आंदोलन कर रहे आनोदलन कारियो का जोश बिल्कुल भी कमजोर नही हुवा लेकिन इसके बाद जो हुवा वो क्या था किसी को समझ नही आया पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की तो महिलाएं बुजुर्ग जो लाठी के बीच आया पिटता गया, पुलिस की इस कार्यवाही से सरकार के साथ पुलिस की किरकिरी हो रही है।
आंदोलन कारी इंद्रेश मैखुरी ने मौके पर मौजूद एसडीएम के निलंबन की मांग की है।
वही पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान का कहना है कि आन्दोलन कारियो ने उग्रता दिखाई पथ्थर बाजी की इस दौरान एक सीओ ओर जवान भी घायल हो गए हैं।

वही मुख्यमंत्री द्वारा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की बात भी सामने आ रही है।