Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोखरी में हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोखरी में हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव सात दिवसीय मेले का किया शुभारंभ

41
0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोखरी में हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव सात दिवसीय मेले का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार पोखरी में सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार पोखरी पहुंचे. उनके पोखरी पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का आगाज किया. यह मेला सात दिनों तक चलेगा.
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के चितेरे कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल ने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्व खजाना दे दिया था. उनकी कविताओं में अटूट प्रकृति प्रेम झलकता है. जीवन के इस छोटे सफर में उन्होंने एक हजार से भी ऊपर कविताएं, गीत, मुक्तक, निबंध आदि लिखकर एक इतिहास रचा है.
इस दौरान उन्होंने पोखरी नगर में सीसी मार्ग वह टाइल्स, पोखरी नगर में नालों के निमार्ण,और नगर पंचायत में सोलर लाइट एवं पुषकरेश्वर महादेव से पोखरी गांव तक नाला निर्माण,और पोखरी मिनि स्टेडियम की घोषणा की
वही उन्होंने का भर्ती घोटाले को लेकर सरकार जांच कर रही है सरकार हर जांच के लिए तैयार हैं जल्द सरकार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 7000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी और युवाओं को हर स्तर पर न्याय दिया जाएगा
वही प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा क्षेत्र अधूरे कार्य को हल स्तर पर पूरा करने को तैयार हैं विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक का सहयोग को तैयार हैं इस दौरान हिमवंत चन्द्र कुँवर बर्त्वाल शोध के द्वारा योगम्बर बर्त्वाल के द्वारा पुस्तक का विमोचन भी किया गया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, जिला अधिकारी हिमांशु खुराना,ज़िला अध्यक्ष रघुवीर सिंह विष्ट, एसपी श्वेता चौबे , बीरेंद्र पाल भंडारी, बीरेंद्र राणा, जीतेंद्र सिंह, सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी महावीर रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे