Home सोशल आपदा प्रभावितों की मदद में जुटी एलडीआरएफ, 5 प्रभावित  परिवारों तक पहुंचाई...

आपदा प्रभावितों की मदद में जुटी एलडीआरएफ, 5 प्रभावित  परिवारों तक पहुंचाई राहत सामग्री

26
0

गोपेश्वर। लोकल डिजास्टर रीलिफ फोर्स एलडीआरएफ गोपेश्वर ने शनिवार को चमोली जिले के घाट ब्लाक के पढेर गांव के 5 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला के नेतृत्व में शनिवार को युवाओं, व्यापारियों, छात्रों, आम नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम आपद प्रभावित क्षेत्र घाट के पढेर गांव में पहुंची जहां 28 जुलाई को बादल फटने से लोगों के मकानों में मलवा आ गया था तथा लोगों की काश्तकारी की भूमि भी नष्ट हो गई थी। आपदा पीड़ितों को राहत और सहयोग के लिए स्थानीय स्तर पर एलडीआरएफ आपदा में राहत के लिए कदम बढ़ाए है। इस अवसर पर अंकोला पुरोहित, लक्ष्मण, सुरेंद्र रावत, डॉक्टर ममता, राजेस्वरी, मनवर, सूर्य पुरोहित, विपिन, प्रकाश दीपक रतूडी, सूरज पंवार, कमलेश , महावीर और दिनेश आदि मौजूद थे.