Home उत्तराखंड अतिरिक्त सर्किल मैं काम न करने को लेकर लेखपाल संघ हुवा लामबन्द

अतिरिक्त सर्किल मैं काम न करने को लेकर लेखपाल संघ हुवा लामबन्द

38
0

-नैनीताल जिले के लेखपाल संघ कालाढूंगी तहसील में किया ऐलान,अतिरिक्त सर्किल में नहीं करेंगे काम।

नैनीताल-कालाढूंगी तहसील सभागार में जनपद नैनीताल लेखपाल संघ की बैठक में लेखपालों ने ऐलान किया है कि उनके कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त सर्किल क्षेत्र हटाए जाएं।अन्यथा लेखपाल संघ को कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होना पड़ेगा।संघ के जिलाध्यक्ष तारा चंद्र घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ से जुड़े जिले भर के लेखपालों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
जिलाध्यक्ष तारा चंद्र घिल्डियाल ने कहा कि जिलेभर की तहसीलों में लेखपालों की भारी कमी है, जिस कारण एक लेखपाल के पास दो से तीन, चार तक सर्किल हैं, जिस कारण वो खुद तो परेशान हैं ही, क्षेत्रीय जनता के कार्यों में विलंब होने से जनता भी परेशान है।
उत्तराखंड लेखपाल संघ के माध्यम से यह मांग सरकार तक भेजी जा रही है। अगर 10 दिनों के अंदर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो अतिरिक्त सर्किल के कार्य का बाहिष्कार किया जाएगा।