Home उत्तराखंड बारिश से चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बारिश से चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

29
0
चमोली में बाधित पड़ी ग्रामीण सड़क।
  • 38 ग्रामीण सड़कें बाधित रोजमर्रा की जरुरतें पूरी करना बनी चुनौती
चमोली में बाधित पड़ी ग्रामीण सड़क।

गोपेश्वर। चमोली जिले में बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये हैं। वहीं जिले में 38 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। जिससे लोगों को रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति ग्रामीणों के लिये चुनौती बन गया है। ऐसे में ग्रामीणों को अब जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है।
चमोली जिले के दशोली विकास खंड के चमोली, लासी, सरतोली मोटर मार्ग, कुहेड मथरपाल सड़क, गोपेश्वर, पोखरी सड़क 10 अगस्त से बंद पडी हैं। जिससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक कल्याण सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, चरण सिंह, नवीन, शोकार का कहना है कि छह दिनों से सड़क बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिससे हमारी दिन चर्या पूरी तरह प्रभावित हो रही है। कोरोना महामारी के चलते तीन माह से यों भी आर्थिक स्थति प्रभावित चल रही है। अब वर्षा और भूस्खलन ने सम्पर्क मार्ग बंद कर दिये हैं। सवारी नही मिल रही है । क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत का कहना है कि शासन प्रशासन को भी अवगत किया गया है। कुहेड मथरपाल सड़क मार्ग गरमथा के समीप अवरुद्ध हो गई है। लेकिन विभाग द्वारा अभी भी कोई कार्रवाही नहीं की गई है।